TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

IND vs SA: ‘शार्दुल ठाकुर की जगह आर अश्विन को दो मौका’ पूर्व सेलेक्टर ने उठाया बड़ा सवाल

India vs South Africa 2nd Test: पूर्व चीफ सेलेक्टर क्रिस श्रीकांत ने शार्दुल ठाकुर की जगह आर अश्विन को खिलाने की बात कही।

Image Credit: Social Media
India vs South Africa 2nd Test: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां फिलहाल दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी शामिल किया गया है। हालांकि पहले टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा और गेंदबाजी में शार्दुल ने सबसे ज्यादा रन लुटाए थे। अब दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे टेस्ट मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को शामिल किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। जिसको लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर के. श्रीकांत ने सवाल उठाया है।

'शार्दुल की जगह अश्विन खेले'

टीम इंडिया में बदलाव को लेकर पूर्व चीफ सेलेक्टर के. श्रीकांत ने कहा कि मेरा मानना है कि टीम इंडिया को 4 तेज गेंदबाजों की जगह तीन तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर्स आर अश्विन व रवींद्र जडेजा को शामिल करना चाहिए। मुझे लगता है कि आर अश्विन शार्दुल ठाकुर से कहीं ज्यादा बेहतर खिलाड़ी हैं। इसलिए केपटाउन टेस्ट में भी टीम इंडिया को आर अश्विन को खिलाना चाहिए। जडेजा और अश्विन की जोड़ी मैच में ज्यादा विकेट ले पाएगी। ये भी पढ़ें:- IPL 2024: मोहाली नहीं अब अपने नए होम ग्राउंड पर खेलेगी पंजाब किंग्स, तैयार हुआ शानदार स्टेडियम

3 जनवरी को होगा केप टाउन टेस्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच हारकर टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे है। अब टीम इंडिया दूसरे मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। बात अगर पहले टेस्ट मैच की करें तो टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.