TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

IND vs SA, 1st T20I Dream XI Prediction: 11 धुरंधर आपको बना देंगे मालामाल! मैच से पहले दौड़ा लें एक बार नजर

India vs South Africa, 1st T20I Dream 11 Prediction: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज (10 दिसंबर) से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। पहले टी20 में आप इस ड्रीम इलेवन के साथ जा सकते हैं।

भारतीय टीम। (Social Media)
India vs South Africa, 1st T20I Dream 11 Prediction: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज आज (10 दिसंबर) से हो रहा है। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से डरबन स्थित किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पूर्व बात करें इस मुकाबले की परफेक्ट ड्रीम इलेवन के बारे में तो आप सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना सकता है। यादव मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। यादव के अलावा एडन मार्करम को उप-कप्तान बनाने का आईडिया फायदे का सौदा साबित हो सकता है। विकेटकीपर के खिलाड़ी तौर पर आप ट्रिस्टन स्टब्स और ईशान किशन पर भरोसा जाता सकते हैं। यह भी पढ़ें- LLC 2023 Final: फाइनल मुकाबले में रैना की टीम हुई चित, हरभजन की ‘टाइगर्स’ बनी चैंपियन

पहले टी20 मुकाबले के लिए बेस्ट ड्रीम 11:

बल्लेबाज - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), एडन मार्करम (उप-कप्तान) और यशस्वी जायसवाल। गेंदबाज - गेराल्ड कोएत्जी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और केशव महाराज। ऑलराउंडर्स - रवींद्र जडेजा और एंडिले फेहलुकवायो। विकेटकीपर - ट्रिस्टन स्टब्स और ईशान किशन।

दक्षिण अफ्रीका में भारत का है उम्दा रिकॉर्ड:

भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका में कुल चार टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेले हैं। इस दौरान ब्लू टीम को तीन सीरीज में कामयाबी हाथ लगी है, जबकि महज एक सीरीज में निराशा मिली है। भारतीय टीम ने पहली बार साल 2006 में अफ्रीकी जमीं पर पर उम्दा प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम के खिलाफ 1-0 से खिताब अपने नाम की थी। इसके बाद साल 2010 में 1-0 और साल 2017 में भी 2-1 से ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रही। ब्लू टीम को साल 2011 में महज एक बार 0-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा है।


Topics:

---विज्ञापन---