TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

IND vs ENG: हैदराबाद टेस्ट में भारत की हार तय? आंकड़ों ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

Hyderabad Highest Run chase in Test: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार लगभग तय मानी जा रही है। हैदराबाद के मैदान पर सफल रन चेज जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा। Image Credit- News 24
Hyderabad Highest Run chase in Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद टेस्ट मैच बेहद अजीब मोड़ पर आ चुका है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऐसा लग रहा था कि भारत इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लेगा। भारतीय टीम ने दूसरे दिन तक मैच पर मजबूत पकड़ बना रखी थी। लेकिन मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के खिलाड़ी ओली पोप ने पूरी बाजी ही पलट दी। ओली पोप अकेले मैदान पर टिके रह गए और मुश्किल मैदान पर भारत को जीत के लिए 231 का लक्ष्य दे दिया है। अब भारत की इस मैच में हार लगभग तय मानी जा रही है। हैदराबाद के मैदान पर आंकड़े बताते हैं कि भारत इस मुकाबले को नहीं जीत पाएगा। चलिए आपको बताते हैं चेज करने के लिए कैसा है हैदराबाद का मैदान। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: केएल राहुल से हो गई बड़ी चूक, भारत को गंवाना पड़ सकता है मैच

हैदराबाद में सफल रन चेज

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला ही मुकाबला खेला जा रहा है, लेकिन यह मैच बेहद ही रोमांचक हो गया है। इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया है। लेकिन आपको बता दें कि इस मैदान पर आज तक इतना बड़ा स्कोर कभी चेज ही नहीं हुआ है। इस मैदान पर अभी तक का सबसे सफल रन चेज सिर्फ 72 रनों का है। भारत ने इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2018 में यह लक्ष्य चेज किया था। इसके अलावा भारत ने एक और सफल रन चेज न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। इस मैच में भारत ने सिर्फ 21 रन चेज कर मैच अपने नाम किया था। हैदराबाद का टेस्ट में सबसे सफल रन चेज ही सिर्फ 72 रनों का है, इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आज भारत इस मुकाबले को कैसे अपने नाम कर पाएगा। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG Live 1st Test Day 4 Updates: इंग्लैंड की टीम 420 ऑल आउट, भारत को जीत के लिए चाहिए 231 रन

268 का लक्ष्य हासिल नहीं कर सका था भारत

जिस मैदान पर अधिकतम रन चेज ही सिर्फ 72 रनों का हो, उस मैदान पर 231 का लक्ष्य बड़ा टारगेट हो जाता है। भारत ने भी साल 2017 में इसी मैदान पर बांग्लादेश को जीत के लिए 459 का लक्ष्य दिया था, लेकिन बांग्लादेश टारगेट हासिल नहीं कर पाए थे और मुकाबला 208 रनों से अपने नाम कर लिया था। इसके अलावा न्यूजीलैंड ने साल 1969 में भारत को जीत के लिए 268 का लक्ष्य दिया था, जबकि 2010 में भारत को जीत के लिए 327 का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारत दोनों में से एक भी लक्ष्य हासिल नहीं कर सका था। कीवी टीम के खिलाफ दोनों मुकाबले ड्रॉ रहे थे। अब देखने वाली बात होगी कि भारत इस मैदान पर इतिहास रचने में कामयाब रहता है या फिर नहीं।


Topics:

---विज्ञापन---