TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

Watch Video: ‘मोदी जी इसको आधार कार्ड दिलाओ..’ भारतीय फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई समर्थक के लिए की खास मांग

IND vs AUS: सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के समर्थक का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे वो भारत माता की जय के नारे लगा रहा है।

Image Credit: Social Media
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया ने चौथा टी20 मैच जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। अक्सर सोशल मीडिया पर मैच के कुछ वीडियो वायरल होते रहते हैं। वहीं शुक्रवार को खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो एक ऑस्ट्रेलियाई टीम के समर्थक का है जिसमे वो भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारे लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को अब यूजर्स शेयर करके ऑस्ट्रेलियाई समर्थक के लिए खास मांग कर रहे हैं। ये भी पढ़ें:- ‘हमारा चैंपियन वापस आ गया…’ IPL 2024 को लेकर शाहरुख खान ने फैंस को दिया मजेदार जवाब

भारतीय फैंस ने पीएम मोदी से की मांग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथा मैच रायपुर में खेला गया। इस दौरान स्टेडियम में दोनों टीमों के समर्थक मौजूद थे। वहीं स्टेडियम में मौजूद एक ऑस्ट्रेलियाई समर्थक ने जोर-जोर से भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारे लगाए। इस दौरान स्टेडियम में बैठे भारतीय टीम के समर्थकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। अब अलग-अलग यूजर्स इस वीडियो को शेयर करके पीएम मोदी से ऑस्ट्रेलियाई समर्थक के लिए खास मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने एक्स पर वीडियो शेयर करके लिखा, "मोदी जी इसको आधार कार्ड दिलाओ"

भारत ने चौथे मैच की की 20 रन से जीत दर्ज

सीरीज के चौथे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया था। इस मैच को जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भी जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर 4-1 से कब्जा करना चाहेगी। अभी तक सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है। भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज काफी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं।    


Topics:

---विज्ञापन---