Virat Kohli Fielder Of The Series:भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज अब सामप्त हो गई है। भारतीय टीम ने इस सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। तीसरे और आखिरी रोमांचक मैच में टीम इंडिया को दूसरे सुपरओवर में जीत मिली। इस मैच का नतीजा निकालने के लिए दो सुपरओवर हुए। इस मैच में विराट कोहली भले ही बल्लेबाजी में शून्य पर आउट हो गए हो लेकिन उन्होंने मैदान में शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया। जिसकी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वहीं अब विराट कोहली को शानदार फील्डिंग के लिए टीम के फील्डिंग कोच की तरफ से बड़ा ईनाम मिला है।
विराट कोहली बने फील्डर ऑफ द सीरीज
अफगानिस्तान के साथ खेली गई टी20 सीरीज में विराट कोहली ने दो मैच खेले। पहले मैच को विराट कोहली ने मिस कर दिया था। विराट कोहली दुनिया के बेस्ट फील्डर्स में से एक हैं। अक्सर विराट द्वारा मैदान पर शानदार फील्डिंग देखने को मिलती है। तीसरे मैच में विराट कोहली ने बाउंड्री पर छलांग लगाकर जिस तरह से छक्का रोका वो काफी हैरान कर देने वाला था।
जब विराट कोहली ने ये हैरतअंगेज नजारा पेश किया था तो स्टेडियम में मौजूद हर कोई हैरान रह गया और सारा स्टेडियम कोहली-कोहली के नाम से गूंजने लगा। वैसे विराट ने इस पूरी सीरीज में शानदार फील्डिंग की थी। जिसके चलते विराट कोहली को फील्डर ऑफ द सीरीज चुना गया है। मैच के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली को टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप द्वारा मेडल दिया गया। जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।
ये भी पढ़ें:- न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, फैंस हुए हैरान
मैच में हुए दो सुपरओवर
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच काफी रोमांच से भरा रहा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 212 रन बनाए थे, जिसके बाद अफगानिस्तान की टीम भी 212 रन बना सकी थी। इसके बाद सुपरओवर कराया गया। सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए थे जिसके जवाब में टीम इंडिया भी 16 रन ही बना सकी थी। इसके बाद मैच में एक ओर सुपरओवर डाला गया। जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की।