TrendingUnion Budget 2024Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

IND-W vs BAN-W: हरमनप्रीत के समर्थन में उतरी स्मृति मंधाना, बोली- ‘पुरुष क्रिकेट में कई बार ऐसा देखने को मिला है’

IND-W vs BAN-W: भारत की महिला क्रिकेट टीम को शनिवार (22 जुलाई) को बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम वनडे मैच में रोमांचक मुकाबले में टाई का सामना करना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप दोनों टीमों को श्रृंखला साझा करनी पड़ी। मैच के बाद मैच के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अंपायर के फैसले से खुश नजर नहीं आई […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 23, 2023 11:20
Share :

IND-W vs BAN-W: भारत की महिला क्रिकेट टीम को शनिवार (22 जुलाई) को बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम वनडे मैच में रोमांचक मुकाबले में टाई का सामना करना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप दोनों टीमों को श्रृंखला साझा करनी पड़ी। मैच के बाद मैच के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अंपायर के फैसले से खुश नजर नहीं आई जिसका गुस्सा उन्होंने मैदान पर तो निकाला ही साथ ही मैच के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में भी तीखा बयान देकर अपनी भड़ास निकाली।

कप्तान हरमनप्रीत कौर के इस बर्ताव की जहां कई एक्सपर्ट्स द्वारा आलोचना की जा रही है वहीं दूसरी ओर उनकी साधी और अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कौर का समर्थन किया है। मंधाना का कहना है कि खेल भावना को बनाए रखने के लिए यह चीजें स्वीकार्य नहीं है, मगर हरमनप्रीत कौर ने जो किया वो पुरुष क्रिकेट में भी कई बार देखने को मिला है। ये सिर्फ हीट ऑफ द मूमेंट है।

ये सब खेल का हिस्सा है- स्मृति मंधाना

मंधाना ने क्रिकबज के हवाले से कहा, “बीच में जो हुआ वह खेल का हिस्सा है; हमने पहले भी ऐसी घटनाएं देखी हैं जब हम पुरुष क्रिकेट देखते हैं।मुझे लगता है कि किसी भी मैच में, कभी-कभी ऐसा होता है कि आप वास्तव में इस तरह के (फैसलों) से खुश नहीं होते हैं, और खासकर जब मैच में कोई डीआरएस नहीं होता है, तो मैं इसे कुछ फैसलों के संदर्भ में अंपायरिंग के बेहतर स्तर में कहूंगी क्योंकि यह बहुत स्पष्ट था, जब गेंद पैड से टकरा रही थी, जब हमारे बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे, तब एक बार भी विचार नहीं किया गया।”

वनडे सीरीज से बहुत कुछ सीखने को मिला है- स्मृति

दौरे की सकारात्मकताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए, मंधाना ने टीम के लिए सीखने के अवसरों पर प्रकाश डाला। बांग्लादेश से दो बार हारने के बावजूद, उन्होंने कहा कि टीम ने बहुमूल्य अनुभव प्राप्त किया है और उन क्षेत्रों की पहचान की है जहां वे सुधार कर सकते हैं। मंधाना ने हरलीन देयोल के बल्लेबाजी प्रदर्शन, अमनजोत कौर की गेंदबाजी और वनडे में जेमिमाह रोड्रिग्स की वापसी को श्रृंखला के महत्वपूर्ण सकारात्मक पहलुओं के रूप में सराहा।

First published on: Jul 23, 2023 11:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version