TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

IND vs WI: टेस्ट सीरीज के लिए अश्विन के साथ मिलकर खास तैयारी में जुटे कोहली, देखें वीडियो

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम बारबाडोज पहुंच गई है। टीम के सभी खिलाड़ियों ने सीरीज की बेहतर तैयारी के लिए अभी से नेट्स में बल्लेबाजी और गेंदबाजी की प्रेक्टिस शुरू कर दी है। इसी बीच किंग कोहली भी मंगलवार को अभ्यास करने […]

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम बारबाडोज पहुंच गई है। टीम के सभी खिलाड़ियों ने सीरीज की बेहतर तैयारी के लिए अभी से नेट्स में बल्लेबाजी और गेंदबाजी की प्रेक्टिस शुरू कर दी है। इसी बीच किंग कोहली भी मंगलवार को अभ्यास करने उतरे। उन्होंने नेट्स में कई बेहतरीन शॉट्स खेले। जिसमें एक रिवर्स स्वीप भी शामिल है।

कोहली ने खेला रिवर्स स्वीप

भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली हमेशा ही अपने खेल में सुधार करते रहते हैं। उनका फेवरेट शॉट कवर ड्राइव है लेकिन इसके अलावा दूसरे शॉट्स की भी वे प्रेक्टिस करते हैं। ऐसा ही एक नजारा वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उनकी प्रेक्टिस के दौरान देखा गया। जिसमें उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को अचानक रिवर्स स्वीप शॉट मारा। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। सोशल मीडिया पर 'वन क्रिकेट' द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है।

कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड

विराट कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 टेस्ट की 19 पारियों में 822 रन बनए हैं। उनका औसत 43.26 है। वह 2 शतक और 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तानी), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.