TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ क्या करने वाले हैं तिलक वर्मा? खुद किया खुलासा

Tilak Verma: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने 3 अगस्त से टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए तिलक वर्मा भी नजर आएंगे। उन्होंने पहली बार टीम इंडिया में पहली बार जगह मिली है। अपना सिलेक्शन होने पर तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले अपनी रणनीति का खुलासा कर दिया […]

Tilak Verma
Tilak Verma: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने 3 अगस्त से टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए तिलक वर्मा भी नजर आएंगे। उन्होंने पहली बार टीम इंडिया में पहली बार जगह मिली है। अपना सिलेक्शन होने पर तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले अपनी रणनीति का खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि सिलेक्शन के बाद से ही उनके मन में आखिर चल क्या रहा है।

तिलक वर्मा ने बताई रणनीति

ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान तिलक ने कहा कि वह अपने सेलेक्शन से वो काफी खुश हैं और बस यही सोचते रहते हैं कि कैसे उन्हें बल्लेबाजी करनी है। तिलक वर्मा ने अपने बयान में कहा कि 'मैं हर एक रात यही सोचता हूं कि मैं कैसे बल्लेबाजी कर सकता हूं। अगर किसी वर्ल्ड कप मैच में हमारे 40 या 50 रन पर चार या पांच विकेट गिर गए तो फिर वहां से टीम को कैसे आगे लेकर जाना है। इससे मुझे काफी मदद मिलती है।'

आईपीएल में बनाए हैं 740 रन

ये वही तिलक वर्मा हैं, जिन्होंने आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए कमाल की बैटिंग की थी। उन्होंने आईपीएल में अब तक 25 मैच खेले हैं। इस दौरान 38.95 की औसत से 740 रन बनाए हैं। उनके पास गजब की हिटिंग पावर है। वह जल्द अपना विकेट नहीं गंवाते।

वेस्टइंडीज दौरे पर इन युवा खिलाड़ियों को मिली जगह

दरअसल, टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 5 टी20 मैच खेलने हैं। इस सीरीज के लिए तिलक वर्मा के साथ कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। सूर्यकुमार यादव को उप कप्तानी से नवाजा गया है। तेज गेंदबाजी विभाग में आवेश खान, मुकेश कुमार और उमरान मालिक का चयन हुआ है। बल्लेबाजी विभाग में शुभमन गिल, इशान किशन, तिलक वर्मा का चयन हुआ है तो स्पिन विभाग में अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, ओर रवि बिश्नोई के नाम पर मुहर लगी है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.