TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

IND vs WI: रोहित शर्मा ने खेला फेवरेट पुल शॉट, करारा छक्का ठोक उड़ाए होश, देखें वीडियो

नई दिल्ली: भारत-वेस्ट इंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल में दूसरा टेस्ट शुरू हो चुका है। टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने दूसरे टेस्ट की शानदार शुरुआत की। फिलहाल टीम इंडिया बिना विकेट खोए 100 रन के करीब पहुंच चुकी है। रोहित और यशस्वी दोनों […]

नई दिल्ली: भारत-वेस्ट इंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल में दूसरा टेस्ट शुरू हो चुका है। टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने दूसरे टेस्ट की शानदार शुरुआत की। फिलहाल टीम इंडिया बिना विकेट खोए 100 रन के करीब पहुंच चुकी है। रोहित और यशस्वी दोनों ही आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान कप्तान ने अपना फेवरेट पुल शॉट खेलकर विंडीज के गेंदबाज केमार रोच के होश उड़ा डाले।

5वें ओवर में देखने को मिला नजारा 

ये नजारा 5वें ही ओवर में देखने को मिला। रोच ने रोहित को इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली तो वे इस ललचाती बॉल को कहां छोड़ने वाले थे। उन्होंने बल्ला उठाया और बॉल पिच करते ही डीप स्वीपर पर करारा छक्का ठोक डाला। रोहित का ये छक्का देख भारतीय खेमा खुशी से झूम उठा।   ये भी पढ़ेंः दूसरे टेस्ट में मुकेश कुमार का डेब्यू, रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर पर दिया ये अपडेट   रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। उन्होंने दूसरा छक्का ठोक इसे पूरा किया। हाफ सेंचुरी पूरी करने के लिए उन्होंने 74 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के कूटे। इससे पहले मैच में रोहित ने शानदार सेंचुरी जड़ी थी। बैक टू बैक शानदार रन बनाते देख फैंस की बांछें खिल गई हैं। रोहित की ये 15वीं टेस्ट हाफ सेंचुरी रही।

टीम इंडिया ने लंच तक बनाए 121 रन 

लंच तक के स्कोर की बात करें तो टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए 121 रन बना लिए हैं। डेब्यू में शानदार 171 रन ठोक तबाही मचाने वाले यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर कमाल किया है। उन्होंने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। फिलहाल टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है।


Topics:

---विज्ञापन---