नई दिल्ली: वेस्ट इंडीज-भारत के बीच क्वींस पार्क ओवल में गुरुवार से दूसरा टेस्ट शुरू हो चुका है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। दूसरा टेस्ट तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के लिए खास रहा। आखिरकार उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा- हम पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे।
शार्दुल फिट नहीं, मुकेश कुमार डेब्यू
रोहित ने आगे कहा- शार्दुल फिट नहीं है। मुकेश कुमार डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी मेहनत की है। दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता देखना हमेशा रोमांचक रहा है। यह हमेशा कठिन दौरा रहा है। यहां आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। बल्लेबाजों को आखिरी गेम में भी कड़ी मेहनत करनी पड़ी। उम्मीद है कि हमें वह परिणाम मिलेगा जिसकी हमें उम्मीद है। विंडीज की ओर से किर्क मैकेंजी ने डेब्यू किया।