नई दिल्ली: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन चोट के कारण टी 20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने बुधवार रात उनके बाहर होने की घोषणा की। उनकी जगह टीम में जितेश शर्मा को शामिल किया गया है। जितेश शर्मा को पहली बार टीम इंडिया की कॉल मिली है। उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। टीम इंडिया के लिए सरप्राइज कॉल पाने वाले जितेश शर्मा कौन हैं...आइए जानते हैं।
शीर्ष क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज
अमरावती महाराष्ट्र के 29 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 2012-13 कूच बिहार ट्रॉफी में मजबूत प्रदर्शन के दम पर 2013-14 सत्र में विदर्भ की सीनियर टीम में प्रवेश किया था। जहां उन्होंने 12 पारियों में दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 537 रन बनाए। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2013-14 में अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की और पहले दो सत्रों में विदर्भ के लिए केवल सीमित ओवरों के मैच खेले। उन्होंने ज्यादातर शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी की।
औरपढ़िए – जिम्बाब्वे की टीम में आया इंग्लैंड का बल्लेबाज, टी 20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान
आईपीएल में 163.64 की स्ट़्राइक रेट
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2015-16 में जितेश टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने 143.51 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 343 रन बनाए। शीर्ष क्रम में उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने मुंबई इंडियंस का ध्यान आकर्षित किया। जिसके बाद उन्हें आईपीएल 2016 की नीलामी में 10 लाख रुपये में खरीदा गया। पिछले साल वह पंजाब किंग्स के लिए खेले। इस बार भी उन्हें 20 लाख में पंजाब किंग्स ने खरीदा है। उन्होंने 12 मैचों में 29.25 के औसत और 163.64 की स्ट़्राइक रेट से 234 रन जड़े। इसमें 44 रन की शानदार पारी शामिल थी। जितेश ने 2015-16 सीजन में रणजी ट्रॉफी की शुरुआत की थी।
औरपढ़िए – अर्शदीप सिंह की एंट्री हुई तो इस गेंदबाज की बढ़ जाएंगी मुश्किलें
टी 20 में 30.28 औसत और 147.93 का स्ट्राइक रेट
जितेश फर्स्ट क्लास के 16 मैचों में 553, लिस्ट ए के 47 मैचों में 1350 और टी 20 के 76 मैचों में 1787 रन जड़ चुके हैं। टी 20 में उनका औसत 30.28 और स्ट्राइक रेट 147.93 है। उनके टी 20 प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में जगह दी गई है। हालांकि हाल के प्रदर्शन की बात करें तो लिस्ट ए में वह प्रभावी नहीं दिखे, लेकिन शायद सलेक्टर्स ने उन्हें टी 20 प्रदर्शन के दम पर चयनित किया होगा।
औरपढ़िए – खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें