Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, यादव ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, उन्होंने जबरदस्त बैटिंग करते हुए शानदार छक्का लगाया है। हालांकि यादव अपना विकेट गवां चुके हैं।
यादव शुरू में थोड़ा स्लो खेलें, लेकिन बाद में ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी, उन्होंने 36 गेंदों में 51 रन की पारी खेली, यादव ने अपनी बैटिंग में 3 छक्के और 3 चौके लगाए।
सूर्या और अक्षर पटेल की बैटिंग के चलते टीम इंडिया फिर से मैच में वापस आई है, फिलहाल क्रीच पर अक्षर पटेल और शिवम मावी जमे हुए हैं, मावी भी अच्छी बैटिंग कर सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया की उम्मीदें कायम हैं।
औरपढ़िए -खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें