TrendingSanchar Saathiparliament winter sessionBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IND vs SL: डेब्यू हो तो शिवम मावी जैसा, पहले बॉलिंग, अब जबरदस्त बैटिंग

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार डेब्यू किया है, पहले टी-20 में उन्होंने शानदार बॉलिंग की थी, जबकि अब दूसरे टी-20 में शिवम मावी शानदार बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। https://twitter.com/nk_singh76/status/1611045839165882370?s=20&t=w1wV0-D7ohaZKULE4qrmvA शिवम ने मारा शानदार छक्का शिवम मावी ने 15 गेदों में 26 रन की पारी खेली, इस दौरान […]

shivam mavi superb batting
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार डेब्यू किया है, पहले टी-20 में उन्होंने शानदार बॉलिंग की थी, जबकि अब दूसरे टी-20 में शिवम मावी शानदार बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।

शिवम ने मारा शानदार छक्का

शिवम मावी ने 15 गेदों में 26 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने दो शानदार छक्के और दो शानदार चौके लगाए, इस दौरान उनकी बैटिंग का स्ट्राइक रेट 209 का रहा। टीम इंडिया इस मैच में वापसी कर सकी तो इसमें मावी का बड़ा रोल था। और पढ़िए -  Axar Patel का हाहाकार, तोड़ डाला विराट कोहली का रिकॉर्ड बता दें कि इससे पहले शिवम मावी ने पहले मैच में शानदार बॉलिंग करते हुए चार ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए थे। जबकि आज उन्होंने भले ही बॉलिंग में विकेट न निकाल पाया हो लेकिन बैटिंग शानदार की। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---