नई दिल्ली: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता, पिछले मैच में सेंचुरी ठोक गदर कूटने वाले विराट कोहली दूसरे वनडे मैच में महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए मुकाबले में किंग कोहली को लाहिरू कुमारा की आग उगलती गेंद ने शिकार बनाया। ये गेंद इतनी खतरनाक थी कि विराट कोहली टस से मस भी नहीं हुए और उनकी गिल्लियां बिखर गईं। ये नजारा 10वें ओवर में देखने को मिला।
खतरनाक इनस्विंगर ने उड़ाए होश
लाहिरू कुमारा 10वें ओवर में कोहली के सामने थे। जैसे ही उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद डाली, ये बॉल टप्पा पड़ने के बाद इतनी खतरनाक इनस्विंगर बनी कि बल्ले का किनारा लेते हुए स्टंप में घुस गई। कोहली ने अंदर आती गेंद को बैक फुट पर जाकर रोकने की कोशिश की, लेकिन उनकी ये कोशिश नाकाम रही और वे बोल्ड हो गए।
लाहिरू की खतरनाक गेंद ने कोहली को हैरत में डाल दिया। छठे ओवर में शुभमन गिल को शिकार बनाने के बाद कुमारा का ये दूसरा विकेट था। गिल 12 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 20वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार किया। इससे पहले श्रीलंकाई टीम 39.4 ओवर में महज 215 रन बनाकर ढेर हो गई थी। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने कहर बरपाते हुए 3-3 विकेट चटकाए। उमरान मलिक ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए। उमरान ने 7 ओवर में 48 रन दिए और 2 विकेट निकाले। अक्षर पटेल को एक विकेट लेने में सफलता मिली। मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या खाली हाथ रहे। उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें