नई दिल्ली: टीम इंडिया गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा T-20 मुकाबला खेलेगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है। श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को पुणे में होने वाले दूसरे टी 20 मैच में संजू सैमसन का खेलना संदिग्ध हो गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज के घुटने में चोट लगी है। संजू ने भारतीय टीम के साथ पुणे की यात्रा नहीं की है। वह स्कैन के लिए मुंबई में रुके हुए हैं।
कैच पकड़ने की कोशिश में लगी चोट
रिपोर्ट के अनुसार, संजू को यह चोट मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े में श्रीलंकाई लक्ष्य के पहले ओवर में डाइव लगाकर कैच पकड़ने की कोशिश के कारण लगी है। जमीन पर गिरने के बाद वे इसे पकड़ नहीं पाए। इसके बाद वह चोटिल नजर आए। यह पता चला है कि उन्हें बाद में सूजन का अनुभव हुआ, जिसके कारण उन्हें चिकित्सा सलाह लेने के लिए कहा गया है। हार्दिक पंड्या की गेंद पर पाथुम निसांका का कैच था, जिन्होंने ओवर की अपनी दूसरी वैध गेंद पर दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज को बढ़त दिलाई, जो श्रीलंकाई पारी का पहला ओवर था। सैमसन मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे थे।
औरपढ़िए –संजू सैमसन बाहर हुए तो इस तूफानी बल्लेबाज को मिल सकता है मौका
सैमसन की भागीदारी संदिग्ध
क्रिकबज की खबर के अनुसार, सूत्रों ने संकेत दिया है कि खेल में सैमसन की भागीदारी संदिग्ध है। हालांकि बहुत कुछ मेडिकल टीम के स्कैन पर निर्भर करेगा। फिलहाल टीम प्रबंधन द्वारा अंतिम निर्णय नहीं लिया गया था। सैमसन बुधवार शाम तक पुणे नहीं पहुंचे थे।
औरपढ़िए – हाथ पर लगकर उछली बॉल, ब्रेसवेल ने लपक लिया अद्भुत कैच, देखें वीडियो
सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए संजू सैमसन
संजू सैमसन ने पहले टी 20 में चौथे नंबर पर उतरे थे, लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने निराश किया। सैमसन 6 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें धनंजय डिसिल्वा ने दिलशान मदुशंका के हाथों कैच करा पवेलियन का रास्ता दिखया। संजू मिडल ऑर्डर में अनुभवी बल्लेबाज हैं। देखना होगा कि दूसरे टी 20 में वह फिट होकर मैदान पर दिखते हैं या नहीं।
औरपढ़िए – खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें