IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा। मैच भारतीयसमयानुसार 7 बजे से शुरू होगा। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी वहीं श्रीलंका की टीम सीरीज में बनी रहना चाहेगी। बता दें कि पहले मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 2 रनों से मात दी थी और मैच काफी रोमांचक था।
IND vs SL Head to Head: भारत और श्रीलंका में कौन किसपर भारी ?
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ पर भारत बनाम श्रीलंका का लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं।
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?