IND vs SL 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी 20 मैच शुरू हो गया है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में टी 20 डेब्यू करने वाले शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए और महज 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
इस तरह आउट हुए शुभमन गिल
शुभमन गिल को महीश तीक्षणा ने lbw आउट किया। महीश की गेंद गिरी और थोड़ा रुककर आई, यहीं गिल चकमा खा गए और अपनी विकेट गंवा दी। गेंदबाज की अपील पर अँपायर ने उन्हें आउट दे दिया, लेकिन बल्लेबाज गिल ने रिव्यू की मांग, की जो श्रीलंका टीम के पक्ष में गया। इस तरह गिल को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।
औरपढ़िए -IND vs SL: विस्फोटक बल्लेबाज Suryakumar Yadav ने किया निराश, इस तरह हो गए आउट, देखें VIDEO
ईशान किशन ने पहले ओवर में 16 रन बनाए
टीम इंडिया के लिए पहला ओवर खेलते हुए ईशान किशन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने कसुन रजिथा के खिलाफ एक तूफानी छक्का ठोका, जबकि पहले ओवर में 2 चौके भी लगाए।