नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया के लिए दो युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी शिवम मावी और पंजाब के शुभमन गिल ने अपना पहला मुकाबला खेला। हालांकि गिल तो 7 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन मावी ने गदर काट डाला। मावी ने अपनी गेंदबाजी में कहर बरपाया और आते ही श्रीलंका को एक के बाद एक दो झटके दे दिए।
पथुम निसांका को किया बोल्ड
उन्होंने अपने पहले ही ओवर में पथुम निसांका को इस तरह बोल्ड किया कि सब दंग रह गए। ओवर द विकेट गेंद डालने आए मावी ने जैसे ही इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली, ये बॉल टप्पा पड़ने के बाद इतनी खतरनाक इनस्विंगर बन गई कि जैसे ही निसांका ने बल्ला घुमाया, बॉल नीचे से निकली और गिल्लियां उड़ाते हुए बाहर निकल गई। निसांका इस गेंद पर बुरी तरह बीट हुए। गिल्लियां उड़ने के बाद वह बस खड़े कि खड़े रह गए। मावी ने निसांका को महज 1 रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद वह अपने अगले ओवर में गेंद डालने आए और एक बार फिर कहर बरपा दिया।
औरपढ़िए –उमरान मलिक ने चटकाया पहला विकेट तो झूम उठे माता-पिता, भाई ने दिया ये गजब रिएक्शन, देखें VIDEO
धनंजय डिसिल्वा को किया आउट
उन्होंने 5 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे धनंजय डिसिल्वा को बड़ा झटका दे दिया। 136 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाली गई गेंद पर डिसिल्वा बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बीट हुए और मिड विकेट की ओर फंस गए। यहां संजू सैमसन ने अच्छा कैच लिया और उन्हें पवेलियन रवाना कर दिया। डिसिल्वा 8 रन बनाकर आउट हुए। अपने पहले ही दो ओवर में दो विकेट चटकाकर शिवम मावी ने महफिल लूट ली।
औरपढ़िए – खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें