Team India Injury Blow Capetown Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला तीसरे दिन ही खत्म हो गया था। वैसे तो यह मैच आज यानी 30 दिसंबर के दिन खत्म होना था। लेकिन दो पहले खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को प्रैक्टिस का एक्स्ट्रा वक्त मिल गया। शनिवार को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस की। इस दौरान शार्दुल ठाकुर भी प्रैक्टिस के लिए उतरे थे लेकिन वह नेट्स में चोटिल हो गए।
क्या है चोट पर अपडेट?
पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्ले से उपयोगी रन और फिर गेंदबाजी में कुछ कमाल नहीं कर पाने वाले शार्दुल ठाकुर शनिवार को प्रैक्टिस सेशन में चोटिल हो गए। उनकी इस चोट की गंभीरता पर अपडेट आना बाकी है। वहीं उन्हें स्कैन के लिए जे जाया गया या नहीं इस पर भी अपडेट नहीं मिला है। पर शार्दुल ने चोट के बाद सेशन में गेंदबाजी नहीं की और गेंद लगने के बाद वह दर्द से कराहते दिखे थे। पीटीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह आइस पैक बांधे दिखे। इससे पहले मोहम्मद शमी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए थे, वहीं पीठ में दिक्कत के कारण रवींद्र जडेजा पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। अब केपटाउन टेस्ट में शार्दुल के खेलने पर भी सस्पेंस खड़ा हो गया है।
कैसे लगी शार्दुल ठाकुर के चोट?
शार्दुल ठाकुर शनिवार को नेट सेशन में प्रैक्टिस कर रहे थे। उसी दौरान उनके एक गेंद उनके बाएं कंधे पर जा लगी। वह टीम के एक थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट के साथ शॉर्ट पिच गेंदों का अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान उनके गेंद लगी और वह कुछ देर के लिए बैठ गए। हालांकि, इसके बाद उन्होंने बैटिंग जारी रखी लेकिन फिर वह गेंदबाजी नहीं कर पाए। अब उनकी चोट कैसी है और कितनी गंभीर है, इसको लेकर अन्य अपडेट का इंतजार है।
शार्दुल ठाकुर सेंचुरियन में पहले टेस्ट के दौरान भी बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हुए थे। अफ्रीकी गेंदबाजों ने शॉर्ट पिच गेंदों से उनको काफी टेस्ट किया था। उनके सिर पर और कंधे पर गेंद लगी थी। अब यहां प्रैक्टिस सेशन में वह फिर से चोटिल हो गए। वहीं प्रदर्शन की बात करें तो शार्दुल ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में उपयोगी 24 रन बनाए थे लेकिन दूसरी पारी में वह कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने कुछ खास नहीं किया और वह 19 ओवर में 101 रन देकर सिर्फ एक विकेट ले पाए।
यह भी पढ़ें- Team India 2024: साउथ अफ्रीका के बाद इन 6 टीमों के खिलाफ होगी भारत की सीरीज, देखें शेड्यूलयह भी पढ़ें- ‘रोहित शर्मा टीम में क्यों… विराट टेस्ट के सफल कप्तान,’ भारत के पूर्व क्रिकेटर का सबसे बड़ा हमला