India vs South Africa Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से घमासान शुरू होने वाला है। इस दौरे पर तीनों फॉर्मेट में दोनों टीमें भिड़ेंगी। तीन-तीन टी20 व वनडे के बाद दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस दौरे के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड घोषित हो चुका है। मगर अब टी20 सीरीज शुरू होने से चार दिन पहले एक ऐसी खबर आ रही है जिससे टीम इंडिया और उसके फैंस दोनों की टेंशन बढ़ सकती है। दरअसल एक स्टार खिलाड़ी टी20 और वनडे या फिर टी20 सीरीज से बाहर हो सकता है।
कौन है वो स्टार खिलाड़ी?
अगर उस स्टार खिलाड़ी की बात करें तो वो हैं दीपक चाहर जिनके पिता की तबीयत काफी खराब है और वह क्रिटिकल स्टेज में हैं। इसी कारण दीपक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां टी20 मैच भी नहीं खेला था। अब वह 10 से 14 दिसंबर तक होने वाली टी20 सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। टीम इंडिया साउथ अफ्रीका रवाना हो चुकी है लेकिन दीपक चाहर टीम के साथ नहीं गए हैं। अभी वनडे सीरीज भी जो 17 दिसंबर से शुरू होगी उसमें भी उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- सैमसन ने खेली शानदार शतकीय पारी, युवराज की सेंचुरी संजू के शतक पर पड़ गई भारी
कौन करेगा रिप्लेस?
अगर भारतीय टीम के टी20 व वनडे स्क्वॉड पर नजर डालें तो टी20 के लिए 17 सदस्यीय टीम और वनडे के लिए 16 सदस्यीय टीम चुनी गई है। इन दोनों टीम में चार-चार पेसर मौजूद हैं। जबकि दीपक चाहर इस टीम में एकमात्र ऑलराउंडर का विकल्प भी थे। शार्दुल ठाकुर को वर्ल्ड कप के बाद आराम दिया गया था। अगर चाहर बाहर होते हैं तो ठाकुर की अचानक टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: फिर भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीम, होने जा रहा है बड़ा टूर्नामेंट; कब, कहां और कैसे देखें Live