India vs South Africa Series: भारतीय टीम 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत करेगी। इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन टी20, तीन वनडे व दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्क्वॉड से जुड़ी अलग-अलग अटकलें लग रही हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर पहले ही जानकारी मिली थी कि यह दोनों व्हाइट बॉल सीरीज से दूर रहेंगे और टेस्ट सीरीज में दोनों वापसी कर सकते हैं। ऐसी ही कई खबरें फिर से सामने आ रही हैं। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के लिए इस दौरे पर दो कप्तान हो सकते हैं और इसका स्क्वॉड जल्द ही आ सकता है।
कब आएगा इस दौरे का स्क्वॉड?
इस सीरीज का स्क्वॉड अभी जारी नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार 30 नवंबर को इस दौरे के लिए टीम सामने आ सकती है। वहीं रिपोर्ट्स यह भी कह रही हैं कि इस दौरे पर हार्दिक पांड्या तीनों सीरीज से बाहर रहेंगे। जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली व्हाइट बॉल सीरीज से दूरी बना सकते हैं। विराट कोहली को लेकर एक बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से जानकारी भी मिली थी कि विराट कुछ वक्त तक व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई को सूचित भी कर दिया है। अब सवाल यह है कि कौन सी सीरीज में टीम की कौन कप्तानी करेगा? आइए जानते हैं तीनों सीरीज के लिए भारत के संभावित स्क्वॉड।
यह भी पढ़ें:- Team India Schedule: टी20 वर्ल्ड कप से पहले 10 मैच खेलेगी टीम इंडिया, देखें मेन इन ब्लू का पूरा शेड्यूलसंभावित टी20 स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।
संभावित वनडे स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह/मुकेश कुमार।
संभावित टेस्ट स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें:- टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तुरंत बाद यहां रवाना होगी टीम इंडिया, खेले जाएंगे 6 मुकाबले, पढ़ें पूरा कार्यक्रम