TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IND vs SA: क्या साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया के साथ हुई बेईमानी? अंपायर ने मांगने पर भी नहीं दिया DRS

India vs South Africa 3rd T20 DRS Controversy: भारतीय टीम ने तीसरा टी20 मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीता। लेकिन DRS को लेकर बड़ा बवाल मच गया।

IND vs SA 3rd T20 DRS Controversy Review Unavailable Technical Fault Umpire Denies Ravindra Jadeja Captain (Image Credit- Twitter)
India vs South Africa 2nd T20, DRS Controversy: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 201 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में मेजबान टीम की बुरी हालत देखने को मिली। 8 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 51 पर 4 विकेट था। जब कप्तान सूर्या बुरी तरह चोटिल होकर पवेलियन लौट गए। उनकी जगह उपकप्तान रवींद्र जडेजा ने कप्तानी करी। फिर 9वें ओवर में जब जडेजा खुद गेंदबाजी कर रहे थे तब अंपायर ने मांगने पर भी उन्हें डीआरएस नहीं दिया। जबकि सामने वाले बल्लेबाज डेविड मिलर साफ आउट लग रहे थे।

क्यों नहीं मिला DRS?

अगर क्रिकेट की दुनिया में देखें तो यह पहला ऐसा मौका नहीं है। अक्सर टेक्निकल इश्यू के कारण डीआरएस नहीं मौजूद रहता है। इसी कारण तीसरे टी20 में जब पारी का 9वां ओवर चल रहा था यह देखने को मिला। गेंदबाजी कर रहे थे कप्तान रवींद्र जडेजा और चौथी गेंद पर डेविड मिलर बीट हुए। गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर जीतेश शर्मा के हाथों में गई। भारतीय टीम श्योर थी कि बाहरी किनारा लगा है। लेकिन फील्ड अंपायर ने उसे आउट नहीं दिया। यह भी पढ़ें- IND vs SA: सूर्यकुमार यादव बुरी तरह चोटिल होकर गए मैदान से बाहर, अब कौन करेगा कप्तानी? इसके बाद टेक्निकल फॉल्ट के कारण डीआरएस मौजूद नहीं था। इसी कारण जब कप्तान जडेजा ने अंपायर से पूछा तो उन्हें डीआरएस के लिए मना कर दिया। वैसे ऐसे केस में अक्सर अंपायर पहले से ही कप्तान को बता देता है। लेकिन शायद यहां फील्ड अंपायर ने जडेजा को इस बात की जानकारी नहीं दी थी। इसी कारण रवींद्र जडेजा नाराज दिखे। वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ भी बाउंड्री पर फोर्थ अंपायर के साथ इस पर चर्चा करते दिखे। यही कारण था कि इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी नया डिबेट शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका को घेरा। साथ ही इस पर बेईमानी जैसे सुर भी उठने लगे। यह भी पढ़ें- IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका पर भारत की बड़ी जीत, 80 रनों से दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर

पहले भी अफ्रीका में हो चुका है विवाद

अफ्रीका में इससे पहले पिछली सीरीज (2021–22) में भी डीआरएस पर काफी बवाल हुआ था। उस वक्त विराट कोहली, केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन टेस्ट सीरीज के दौरान काफी नाराज दिखे थे। उस समय विराट कोहली जो कप्तान थे स्टंप माइक में वहां के ब्रॉडकास्टर सुपर स्पोर्ट पर कमेंट करते दिखे थे। वहीं अश्विन और राहुल की भी रिकॉर्डिंग खासा वायरल हुई थीं।


Topics: