TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

IND vs SA: क्या 15-15 ओवर का होगा पहला टी20 मैच? डरबन में ‘SKY’ बनेंगे आफत!

India vs South Africa 1st T20 Durban: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन में पहला टी20 मुकाबला शाम 7.30 बजे (IST) से खेला जाएगा।

IND vs SA 1st t20 Durban India vs South Africa (Image Credit- News 24)
India vs South Africa 1st T20 Durban: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को डरबन के किंग्समीड में खेला जाना है। इस मुकाबले में पहली बार सूर्यकुमार यादव भारत से बाहर विदेशी सरजमीं पर कप्तानी करते दिखेंगे। उनकी कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया ने पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से धोया था। अब कहा जा रहा है कि, यहां टीम की असली परीक्षा होगी। लेकिन उससे पहले इस मुकाबले पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि यह मुकाबला 15-15 ओवर का भी हो सकता है। आखिर क्या है इसके पीछे का कारण?

क्यों 15-15 ओवर का हो सकता है मैच?

दरअसल डरबन में मौसम का जो पूर्वानुमान है वो बेहद खास नहीं है। इस मुकाबले में SKY यानी टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव जहां साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों पर आफत बन सकते हैं। लेकिन उससे पहले स्काई यानी आसमान भी मुसीबत बन सकते हैं। यहां मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, बारिश के बहुत आसार नहीं हैं लेकिन 50 से 55 प्रतिशत बारिश मैच के दौरान आ सकती है। इसी कारण मैच में अगर ओवर कटे तो 15-15 ओवर का मैच भी हो सकता है। वहीं अगर बारिश ने ज्यादा खलल डाला तो 10-10 ओवर या अंतत: 5-5 ओवर का मैच भी हो सकता है। यह भी पढ़ें- IND vs SA: टी20 क्रिकेट में कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड, कौन किस पर पड़ता है भारी

डरबन में टीम इंडिया अजेय

डरबन में भारतीय टीम ने इससे पहले दो मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में खेले हैं। दोनों मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है। यानी यहां टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ अजेय है। मौजूदा प्रदर्शन में भी टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से आगे है। लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि यह उनका होमग्राउंड है। इसलिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली युवा टीम इंडिया को सचेत रहना होगा। इस मैदान पर पिच गेंदबाजों की मददगार रह सकती है और बाउंस अच्छा-खासा दिख सकता है। यह भी पढ़ें- पिच का रोना रोने वाले ऑस्ट्रेलिया पर उठे सवाल, खराब Pitch के कारण बीच में रद्द हुआ मैच; कटघरे में CA

दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), जीतेश शर्मा, वाशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर (अभी साउथ अफ्रीका नहीं पहुंचे), मोहम्मद सिराज। साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, ब्यूरन हेंड्रिक्स, एंडिल फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, जेराल्ड कोएट्जे, डोनोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स। वीडियो में देखें खबर से जुड़ी पूरी डिटेल:-


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.