TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

IND vs SA: टीम इंडिया में 22 साल के खिलाड़ी को मिली वनडे कैप, IPL 2023 में मचाई थी धूम

India vs South Africa ODI Debut: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे के लिए टीम इंडिया में 22 साल का युवा खिलाड़ी डेब्यू करेगा।

IND vs SA 1st ODI Sai Sudarshan One Day Debut Receives Maiden Cap Gujarat Titans Star (Image Edit- news24)
India vs South Africa ODI Debut: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 दिसंबर को वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। इस मुकाबले से पहले एक 22 वर्षीय बल्लेबाज को वनडे की कैप मिल गई है। यानी अब यह तय है कि यह खिलाड़ी वनडे डेब्यू करने जा रहा है। वो खिलाड़ी है आईपीएल 2023 में धूम मचाने वाला साईं सुदर्शन। गुजरात टाइटंस के इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में पहले एंट्री मिली और अब प्लेइंग 11 में भी उन्हें एंट्री मिल गई है।

पारी की करेंगे शुरुआत

साईं सुदर्शन अब टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर खेलते नजर आएंगे। यानी इस मुकाबले में वह रुतुराज गायकवाड़ के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। पिछले एक दो साल में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की है। वह आईपीएल 2023 में डेब्यू करते दिखे और पहले सीजन में ही उन्होंने 13 मैच खेलकर 507 रन बना दिए। इसमें एक शतक भी शामिल था। इसके अलावा डोमेस्टिक सर्किट में भी सुदर्शन ने खासा प्रभावित किया था। इसी कारण अब वह टीम इंडिया के साथ नजर आएंगे।

कौन हैं साईं सुदर्शन?

साईं सुदर्शन तमिलनाडु से आने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। वहां बाएं हाथ के लेगब्रेक गेंदबाज भी हैं। उनका जन्म 15 अक्टूबर 2001 को चेन्नई में हुआ था। आईपीएल में उन्होंने 16वें सीजन में पिछले साल ही गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू किया था। अपने पहले सीजन में ही उन्होंने 500 का आंकड़ा पार करके सभी को प्रभावित किया। इसके अलावा वह फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में भी अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित कर चुके हैं। साईं सुदर्शन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12 मुकाबले खेलते हुए 42 की औसत से 843 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए में उनके नाम 25 मुकाबलों में 1269 रन दर्ज हैं। साईं सुदर्शन ने इसके अलावा टी20 क्रिकेट में कुल 31 मुकाबले खेलते हुए 976 रन बनाए हैं। अब बारी है जब उनके पास मौका है अपने इस करियर रिकॉर्ड में इंटरनेशनल आंकड़े जोड़ने का। उनको मौका मिल चुका है और अब उनके ऊपर खुद को साबित करने का प्रेशर होगा। यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st ODI Live: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, डेब्यू करेगा एक भारतीय स्टार; देखें लाइव अपडेट यह भी पढ़ें- IND vs SA: एडन मार्क्रम ने जीता टॉस, अफ्रीका करेगी पहले बल्लेबाजी, 2 खिलाड़ी कर रहे हैं डेब्यू


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.