India vs South Africa 1st ODI Playing 11: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर रविवार को जोहानिसबर्ग में खेलेगी। इस सीरीज में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। उनकी नजरें होंगी दो साल पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर मिली 3-0 की वनडे सीरीज की हार का बदला लेने पर। केएल राहुल ने मैच से पहले शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने इस दौरान प्लेइंग 11 को लेकर कई संकेत दिए। साथ ही रिंकू सिंह को भी वनडे सीरीज में मौका देने पर उन्होंने हिंट दी।
रिंकू सिंह को मिलेगा वनडे डेब्यू का मौका
रिंकू सिंह को लेकर केएल राहुल ने हिंट दी और कहा,'उनका टेम्परामेंट और खेल के प्रति जागरुकता शानदार है। टी20 सीरीज के दौरान यह काफी अच्छा लगा देखकर। उन्होंने दिखाया कि एक अच्छा खिलाड़ी कैसा होता है। उनका शांत स्वभाव भी देखने को मिल रहा है। उनको टीवी पर देखकर काफी अच्छा लग रहा था। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें वनडे सीरीज में जरूर मौका मिलेगा।' वहीं खबरें ऐसी भी हैं कि साईं सुदर्शन भी इस टीम के साथ बतौर ओपनर डेब्यू कर सकते हैं। क्योंकि इस टीम में ईशान किशन और शुभमन गिल नहीं हैं।
क्या होगा राहुल का रोल?
वहीं कप्तान ने इस सीरीज में अपने रोल को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं विकेटकीपिंग करूंगा और वनडे सीरीज में बतौर मिडिल ऑर्डर बैट्समैन खेलूंगा। वहीं टेस्ट सीरीज को लेकर वह बोले कि मुझे टेस्ट में जो भी रोल कप्तान, कोच और मैनेजमेंट देगा मैं खुश रहूंगा। वहीं मैं टी20 में भी अपनी टीम के लिए खेलना चाहता हूं। आपको बता दें कि राहुल इस दौरे पर टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं वो भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद रोहित और विराट की तरह टी20 इंटरनेशनल नहीं खेले हैं।