TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

IND vs PAK: शाहीन अफरीदी ने ‘पापा’ बने बुमराह को दिया स्पेशल गिफ्ट, फिर भूल गए ये चीज, देखें वीडियो

Shaheen Afridi Gift Jasprit Bumrah IND vs PAK: जसप्रीत बुमराह हाल ही पापा बने हैं। पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है। बुमराह इसी के चलते एशिया कप के बीच घर वापस लौट गए थे। हालांकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में वापसी कर ली। बुमराह को मोहम्मद शमी की जगह […]

IND vs PAK Shaheen Afridi Special Gift To New Dad Jasprit Bumrah
Shaheen Afridi Gift Jasprit Bumrah IND vs PAK: जसप्रीत बुमराह हाल ही पापा बने हैं। पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है। बुमराह इसी के चलते एशिया कप के बीच घर वापस लौट गए थे। हालांकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में वापसी कर ली। बुमराह को मोहम्मद शमी की जगह दी गई है। वहीं रविवार को मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया इसलिए इसे सोमवार को रिजर्व डे में खेला जाएगा।

शाहीन ने बुमराह को दिया स्पेशल गिफ्ट 

बारिश के बाद पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को एक स्पेशल गिफ्ट दिया। वह दौड़ते हुए आए और बुमराह को गिफ्ट थमाया। इस दौरान दोनों गर्मजोशी से मिले। दोनों ने हाथ मिलाया फिर बुमराह ने शाहीन को इस गिफ्ट के लिए थैंक्यू बोला। हालांकि वह गिफ्ट लेने के बाद वापस लौट गए, लेकिन शाहीन को याद आया कि उन्होंने इसे रखने के लिए बैग नहीं दिया है। वह फिर वापस आए और इसे थमा दिया। शाहीन ने इस दौरान बुमराह से कहा- अल्लाह उसे हमेशा खुश रखे और वह नया बुमराह बने। बुमराह और शाहीन का ये वीडियो क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।

विराट-केएल नाबाद 

बहरहाल, बारिश की वजह से मैच 24.1 ओवर बाद पूरा नहीं हो पाया और 11 सितंबर के रिजर्व डे में चला गया। अब टीम इंडिया सोमवार को 24.1 ओवर में 147 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी। भारतीय टीम के दो विकेट आउट हो चुके हैं। रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए। जबकि विराट कोहली 16 गेंदों में 8 और केएल राहुल 28 गेंदों में दो चौके जमाकर 17 रन बना चुके हैं। दोनों बल्लेबाज इसी स्कोर से आगे खेलेंगे। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने एक-एक विकेट निकाला है। देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया रिजर्व डे में क्या कमाल करती है।


Topics:

---विज्ञापन---