IND vs PAK Cricket Match Schedule: वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप में इस साल भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत का सभी ने लुत्फ उठाया। वनडे वर्ल्ड कप के बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होने जा रही हैं। 8 दिसंबर शुक्रवार से शुरू होने वाले एक आठ टीमों के टूर्नामेंट में दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इस टूर्नामेंट का आकर्षण होगा भारत और पाकिस्तान यानी दो चिर प्रतिद्वंद्वियों का मुकाबला। यह मुकाबला 10 दिसंबर सुपर संडे को होगा। आइए जानते हैं कि आप कब, कहां और कैसे इस मैच को लाइव देख पाएंगे।
8 टीमें टूर्नामेंट में ले रही हैं हिस्सा
सबसे पहले आपको बता दें कि टीम इंडिया और पाकिस्तान की अंडर 19 टीमों के बीच यह मुकाबला होगा। यह खेला जाएगा अंडर 19 एशिया कप में जिसकी शुरुआत 8 दिसंबर से होने जा रही है। यह टूर्नामेंट 8 दिसंबर से 17 दिसंबर तक यूएई में खेला जाएगा। इसमें भारत और पाकिस्तान समेत एशिया की कुल आठ टीमें शामिल होंगी। अब जानते हैं कि इस टूर्नामेंट का प्रसारण कहां होगा, कब इसके मुकाबले खेले जाएंगे और कितने मैच की शुरुआत होगी। उससे पहले यह जान लीजिए कि इस टूर्नामेंट में 4-4 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: IPL के आधार पर चुनी जाएगी वर्ल्ड कप की टीम! पूर्व सेलेक्टर के बयान से उठा नया सवाल
कब और कहां होगा मुकाबला?
यूएई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड, आईसीसी एकेडमी ग्राउंड नंबर 2 और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस टूर्नामेंट के मुकाबले होंगे। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दिन में 11 बजे से शुरू होंगे।