TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

IND vs NZ: Shubman Gill ने घुटना टेककर जड़ दिया गगनचुंबी छक्का, बल्ले से आई मीठी सी आवाज, देखें वीडियो

IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला जा रहा है। इसका आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में हो रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी का फैसला किया वहीं अच्छी शुरुआत के बाद लगातार […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jan 24, 2023 13:28
Share :
IND vs NZ 1st ODI Shubman Gill six

IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला जा रहा है। इसका आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में हो रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी का फैसला किया वहीं अच्छी शुरुआत के बाद लगातार विकेट गंवा दिए। हालांकि टीम के ओपनर और युवा खिलाड़ी शुभमन गिल अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और बेहतरीन शॉट्स खेल रहे हैं।

शुभमन गिल ने घुटने टेक कर जड़ दिया तूफानी छक्का

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत दमदार रही लेकिन बाद में टीम ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और ईशान किशन का विकेट गंवा दिया। हालांकि टीम के ओपनर शुभमन गिल ने पारी को संभाल रखा। गिल ने इस पारी में कई शॉट्स खेले लेकिन एम ब्रेसवेल के सामने जड़ हुआ छक्का बेहतरीन था। दरअसल पारी के 19वें में एम ब्रेसवेल गेंदबाजी करने आए। उन पर गिल शुरू से ही हावी दिखे। ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने घुटना टेक कर एक शानदार शॉट खेला और गेंद को सीधे बांउंड्री के पास भेज दिया। इस शॉट के वक्त बल्ले से भी एक मीठी सी आवाज निकली।

और पढ़िए –IND vs NZ: सीरीज हारने के बाद न्यूजीलैंड को भारी नुकसान, भारत नहीं इस टीम ने छीना नंबर 1 वनडे टीम का ताज

Shubman Gill का छक्का देखने के लिए यहां क्लिक करें

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी शिपले, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

बता दें कि ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। वर्ल्ड कप की तैयारी इससे और भी ज्यादा मजबूत होगी। न्यूजीलैंड की टीम खतरनाक फॉर्म में है और उसने हाल ही में पाकिस्तान को धूल चटाई है। हालांकि दोनों की बीच आंकड़ों की बात करें तो इसमें दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है और भारतीय टीम को मामूली बढ़त मिली हुई है।

और पढ़िए –Hockey World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ‘करो या मरो’ का मैच, यहां देखें हेड टू हेड और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 18, 2023 03:48 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version