IND vs NZ Hotstar Viewership Record: भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया है। इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने न सिर्फ क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है, बल्कि हॉटस्टार पर व्यूअरशिप का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जब कोहली ने शतक जड़ा, उस वक्त हॉटस्टार पर व्यूअरशिप के सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। कोहली के कारण हॉटस्टार पर एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया है, जो इतनी आसानी से नहीं टूटेगा।
कितने लोगों ने एक साथ देखा लाइव
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट का 50वां शतक जड़ा है। यह शतक अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है। अब विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। सचिन के नाम वनडे क्रिकेट में 49 शतक है। इसी दौरान हॉटस्टार पर यह अनोखा रिकॉर्ड बना है। बता दें कि कोहली के शतक के दौरान हॉटस्टार पर व्यूअरशिप 5.1 करोड़ पहुंच चुका था। यह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है, जो विराट कोहली के कारण बन पाया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: 50वें शतक के बाद आया Virat Kohli का बयान, कहा- मेरी लाइफ पार्टनर और मेरे हीरो…
भारत ने न्यूजीलैंड को दिया विशाल लक्ष्य
भारत ने सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। भारत ने कीवी टीम के सामने 398 का टारगेट खड़ा कर दिया है। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को तूफानी शुरुआत दी। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, शुभमन गिल ने भी 66 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली है। भारत के उप कप्तान के बल्ले से 39 रनों की पारी आई है। इस तरह 398 का लक्ष्य देने के लिए टीम के सभी बल्लेबाजों ने एकसाथ स्कोर किया है।