IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी कर रही है। टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज शतक पूरा करके आउट हो गए हैं। रोहित शर्मा ने 101, जबकि शुभमन गिल ने 112 रनों की पारी खेली।
और पढ़िए –IND vs NZ: Rohit Sharma को ब्रेसवेल ने दिया गच्चा…उड़ा डाली गिल्लियां, हिल भी नहीं पाए हिटमैन
शुभमन गिल ने 72 गेंद में शतक पूरा किया और 78 गेंद में 112 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में रनों की बारिश की है। पहले वनडे में उन्होंने 208 दूसरे में 40 और तीसरे वनडे में 112 रनों की पारी खेली। इँदौर में गिल के बल्ले से 13 चौके और 5 छक्के निकेल। शतक पूरा करने के बाद गिल ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया।
और पढ़िए –ICC ने किया वनडे टीम का ऐलान, बाबर आजम बने कप्तान, दो भारतीय दिग्गजों को भी मिली जगह
शतक पूरा करने के बाद गिल ने सिर झुकाया
जैसे ही गिल का शतक पूरा हुआ तो वह दौड़े और हवा में उछले। इसके बाद हेलमेट निकाला और जनता के साथ सिर झुकाया। यह सब देखकर डग आउट में बैठे विराट कोहली खुशी से झूम उठे और तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया। जबकि क्रीज पर खड़े रोहित शर्मा तालियां बजाते नजर आए और गिल की पीठ थपथपाकर हौसला अफजाई किया।