नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में जहां एक ओर शुभमन गिल की डबल सेंचुरी का तूफान देखने को मिला, तो दूसरी ओर टीम इंडिया के स्पीडगन मोहम्मद सिराज ने आते ही गदर मचाना शुरू कर दिया। सिराज ने नई गेंद से एक बार फिर कहर बरपाया और छठे ही ओवर में न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे का शिकार कर डाला। 15 गेंदों में दो चौके ठोक 10 रन बनाकर खेल रहे कॉनवे पहले पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाने की कोशिश में थे, लेकिन शायद उन्हें नहीं पता था कि सिराज कितने घातक गेंदबाज हैं।
कॉनवे ने की छक्का ठोकने की कोशिश
सिराज ने जैसे ही छठे ओवर की चौथी गेंद डाली, कॉनवे ने इस खतरनाक बाउंसर को पुल कर एक हाथ से छक्का ठोकने की कोशिश की, लेकिन वे चूके और बॉल फाइन लेग की दिशा में उड़ गई। इधर बॉल को पास आता देख फील्डर कुलदीप यादव ने दौड़ लगा दी।
औरपढ़िए - IND vs NZ: गिल ने ठोके 9 तूफानी छक्के…Lockie Ferguson को जमकर कूटा, देखें VIDEO
कुलदीप ने डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा और इस तरह न्यूजीलैंड का बड़ा विकेट महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गया। सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई और न्यूजीलैंड का पहला विकेट 28 रन पर गिर गया। सिराज ने पहले पांच ओवरों में 20 रन देकर 1 विकेट चटकाया। खास बात यह है कि इसमें दो मेडिन ओवर शामिल रहे।