रोहित शर्मा और शुभमन गिल की बैटिंग को देखकर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने शानदार वीडियो शेयर किया है, यह वीडियो शोले फिल्म का है, जिसमें सूरमा भोपाली का रोल निभाने वाले जगदीप सटा-सट वाले डॉयलॉग बोलते नजर आ रहे हैं, उनके पीछे जय और वीरू यानि अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र खड़े हैं।
वसीम जाफर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'मैच के बाद रोहित और गिल की वीरता का बखान करती इंदौर की भीड़' खास बात यह है कि जाफर का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्योंकि आज के मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इस वीडियो के अंदाज में ही बैटिंग की है। बता दें कि वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह मजेदार वीडियो वायरल करते रहते हैं।
और पढ़िए –IND vs NZ: शार्दुल ‘ठाकुर’ के हाथों की जान, 2 गेंदों में चटका डाले 2 विकेट, नाच उठे विराट कोहली, देखें वीडियो
गिल और रोहित ने लगाया शतक
बता दें कि आज के मैच में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया, रोहित शर्मा ने करीब 3 साल बाद शतकीय पारी खेली, उन्होंने 85 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 6 जोरदार छक्के शामिल थे, वहीं शुभमन गिल ने भी उनका पूरा साथ देते हुए 78 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली, जिसमें गिल ने 13 चौके और 5 छक्के लगाए। दोनों की शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने आखिरी वनडे में बड़ा स्कोर बनाया।
और पढ़िए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें