नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को इंदौर में खेले जा रहे तीसरे और फाइनल वनडे में टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 385 रन ठोक डाले। इसमें रोहित शर्मा-शुभमन गिल की शानदार सेंचुरी और हार्दिक पांड्या की ताबड़तोड़ फिफ्टी शामिल रही। टीम इंडिया की ओर से मिले बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम के बल्लेबाज हेनरी निकोलस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 3 चौके-2 छक्के ठोक 42 रन जड़ दिए। निकोलस ने अपनी शानदार पारी में दो छक्के ठोके। उन्होंने इस दौरान सूर्यकुमार यादव की स्टाइल में ऐसा खतरनाक छक्का ठोका कि दर्शकों ने दांतों तले अंगुली दबा ली।
और पढ़िए –ICC Test Team: आईसीसी ने जारी की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर, भारत के इस चोटिल खिलाड़ी को मिली जगह
शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर ठोक डाला शानदार छक्का
बाएं हाथ के बल्लेबाज हेनरी निकोलस ने शार्दुल ठाकुर के ओवर में गदर मचाया। शार्दुल आठवां ओवर डालने आए तो पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर रखी। निकोलस मानो शार्दुल को भांप चुके थे। वह गेंद की लेंथ तक गए और घुटनों पर बैठकर जमीन से बॉल उठाई और थर्ड मैन की ओर ऐसा गदर छक्का कूटा कि सब देखते ही रह गए। सूर्यकुमार यादव की स्टाइल में ठोके गए इस छक्के को देख भारतीय खेमे में भी हलचल मच गई। हालांकि तूफान मचा रहे हेनरी निकोलस को 15 वें ओवर में कुलदीप यादव ने शिकार बना लिया।
और पढ़िए –IND vs NZ: रोहित शर्मा ने एक हाथ से लपका गजब कैच, फिटनेस के आलोचकों की बोलती बंद, देखें वीडियो
कुलदीप ने शानदार गुगली पर लौटाया पवेलियन
कुलदीप की गुगली पर निकोलस बीट हुए और बॉल पैड्स से जाकर टकरा गई। रिव्यू में साफ नजर आया कि बॉल स्टंप को हिट कर जा रही थी। ऐसे में उन्हें शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटना पड़ा। निकोलस के आउट होने पर कीवी टीम का स्कोर 15 ओवर में 107 रन हुआ।
और पढ़िए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें