IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के लिए 54 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद हार्दिक पांड्या ने गेंद से कमाल किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन ऐलेन को क्लीन बोल्ड कर दिया।
और पढ़िए –BBL 2023: तूफानी डाइव…चीते जैसी फुर्ती, परफेक्ट कैच…फिर भी आउट नहीं हुआ बल्लेबाज, देखें
इस तरह आउट हुए फिन ऐलेन
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप हुए। पंड्या ने फिन एलेन को पहले ओवर की दूसरी ही बॉल पर बोल्ड कर दिया। इस गेंद पर बल्लेबाज चारों खाने चित हो गए और गेंद ने गिल्लियां उड़ा दीं। आउट होने के बाद ऐलेन बेहद निराश दिखे और काफी देर बार पवेलियन लौटे। उन्होंने दो गेंद में 0 रन बनाया।
न्यूजीलैंड को अगर ये मैच जीतना है तो उसे 386 रन बनाने होंगे। फिलहाल कीवी टीम ने 5 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं। क्रीज पर डेवोन कॉन्वे 11 और हेनरी निकल्स 8 रन बनाकर टिके हुए हैं।