नई दिल्ली: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को रांची में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम ने 20 ओवर में 176 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के तीन विकेट महज 15 रन के अंदर गिर गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला, लेकिन वे भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। सूर्या ने 47 और पांड्या ने 21 रन बनाए। निचले क्रम पर वाशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने 28 गेंदों में 50 रन बनाए, लेकिन टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके। मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार की वजह बताने की कोशिश की।
पांड्या ने वाशिंगटन सुंदर की तारीफ कर कहा- जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी, बल्लेबाजी की और फील्डिंग की, न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका दिन था। हमें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सके, हमें काफी आत्मविश्वास दे और यह हमें आगे बढ़ने में मदद करे। बहरहाल, इस मैच में हार के बाद टीम इंडिया लखनऊ में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में वापसी करेगी। दूसरा टी-20 मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा।
औरपढ़िए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें