नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच रांची में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे ने गदर मचाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। इस दौरान कॉनवे ने उमरान मलिक की तूफानी गेंद पर ऐसा छक्का जड़ा कि कप्तान हार्दिक पांड्या का मुंह बन गया।
डेवोन कॉनवे ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 31 गेंदों में फिफ्टी ठोकी, जिसमें 7 चौके-1 छक्का शामिल रहा। कॉनवे की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 139 रन बनाए। तूफान मचा रहे कॉनवे को अर्शदीप ने 18वें ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया। अर्शदीप की गेंद पर कॉनवे ने मिडऑफ की ओर उड़ाने की कोशिश की, लेकिन वे चूके और दीपक हुड्डा ने शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
उमरान मलिक की गेंद पर डेवोन कॉनवे का करारा छक्का देखने के लिए यहां क्लिककरें।
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें