IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाना है। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता था वहीं दूसरे मैच पर भारतीय टीम ने कब्जा किया। वहीं अब ये मैच निर्णायक है और जो भी इसे जीतेगा वह सीरीज अपने नाम कर लेगा। इस मैच को जीतकर जहां भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करेगी वहीं भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल के पास जसप्रीत बुमराह के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है।
औरपढ़िए – आखिरकार पृथ्वी शॉ के चेहरे पर आई खुशी, हार्दिक पांड्या बने वजह, देखें वीडियो
जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ देंगे युजवेंद्र चहल, बस करना होगा ये काम
भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल लगातार नए रिकॉर्ड्स हासिल करते जा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्होंने 1 विकेट लेकर भारत की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने की उपलब्धि अपने नाम की थी। वहीं इस मैच में भी अगर वे 2 विकेट ले लेते हैं तो जसप्रीत बुमराह को एक बड़े रिकॉर्ड में पीछे छोड़ देंगे।
अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है। बुमराह ने 10 मुकाबलों में 12 विकेट लिए हैं। बुमराह का ये रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल तीसरे टी20 में तोड़ सकते हैं। चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 मैचों में 11 विकेट लिए हैं। चहल को 1 विकेट बुमराह के इस रिकॉर्ड की बराबरी के लिए चाहिए और अगर वह तीसरे मैच में 2 विकेट ले लेते हैं तो बुमराह का रिकॉर्ड तोड़कर न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
औरपढ़िए – शुभमन गिल का तूफान देख युवी-भज्जी-कैफ गदगद, बांधे तारीफों के पुल
टी20 सीरीज के लिए IND और NZ का स्क्वाड
भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड टीम: मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, शेन डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें