TrendingNEET ControversyBigg Boss OTT 3T20 World Cup 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

IND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम को लगा तगड़ा झटका, केन विलियमसन नहीं खेलेंगे तीसरा टी20, साउदी करेंगे कप्तानी

IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच 22 नवंबर को खेला जाना है। मैच से पहले ही मेजबान न्यूजीलैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा हैं। दरअसल टीम के कप्तान केन विलियमसन नेपियर में खेले जाने वाले अहम मुकाबले से […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 22, 2022 14:24
Share :
IND vs NZ Kane Williamson

IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच 22 नवंबर को खेला जाना है। मैच से पहले ही मेजबान न्यूजीलैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा हैं। दरअसल टीम के कप्तान केन विलियमसन नेपियर में खेले जाने वाले अहम मुकाबले से पहले बाहर हो गए हैं। केन के बाहर होने से पहले ही सीरीज में पिछड़ रही न्यूजीलैंड की टीम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। वहीं केन की जगह अगले मैच में न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाद टीम साउदी कप्तानी करने वाले हैं।

अभी पढ़ें IND vs NZ: तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम पहुंची नेपियर, सड़कों पर जमकर की मस्ती

इस वजह से बाहर हुए केन विलियमसन

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी। बोर्ड के मुताबिक केन विलियम्सन पहले से तय मेडिकल अप्वाइंटमेंट की वजह से नेपियर टी20 में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह बल्लेबाज मार्क चैपमैन न्यूजीलैंड के स्क्वॉड में जुड़ेंगे। इस मुकाबले में टिम साउदी कप्तानी करेंगे।

अभी पढ़ें N Jagadeesan: धोनी की टीम ने निकाला था…अब 6 मैच में बना डाले 799…तोड़ा रोहित शर्मा का विश्व रिकॉर्ड

 

वनडे सीरीज के लिए वापस टीम में लोटेंगे विलियमसन

बता दें कि केन विलियमसन सिर्फ एक मैच के लिए ही बाहर हो रहे हैं और टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद भारत के साथ ही 25 नवंबर 2022 से खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए वे एक बार फिर से टीम के साथ जुड़ जाएंगे। बता दें कि केन विलियमसन फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में 61 रनों की पारी खेली थी हालांकि वे टीम को जीता नहीं पाए थे। कई लोगों ने उनकी धीमी पारी खेलने के लिए भी आलोचना की थी।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 21, 2022 09:55 AM
संबंधित खबरें
Exit mobile version