IND vs ENG: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 का आज सेमीफाइनल खेला जाना है। यह मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टीम इंडिया को स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। क्योंकि टीम इंडिया हर हाल में वर्ल्ड कप जीतना चाहती है। पाकिस्तान ने मजबूत न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह पक्की की है, जबकि आज भारत-इंग्लैंड में से एक टीम फाइनल में जाएगी।
मैच से पहले विराट कोहली ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया है। सेमीफाइनल में अंग्रेजों की छक्के छुड़ाने के लिए वह पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं। उन्होंने 9 नवंबर को एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं। यह वीडियो देख इंग्लैंड के गेंदबाज भी विराट से बचना चाहेंगे और वह विराट को जल्द से जल्द आउट करने की दुआ कर रहे होंगे।
विराट ने की चौके-छक्कों की बारिश
दरअसल, विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह चौके-छक्कों की बारिश करते नजर आ रहे हैं। उनके बल्ले से गेंद जब भी लग रही है तो एक शानदार आवाज निकल रही है, जो यह बताने के लिए काफी है कि विराट इंग्लैंड के खिलाफ आज होने वाले सेमीफाइनल में धमाल मचाने को तैयार हैं।
प्रॉपर टाइम कर रहे विराट कोहली
विराट कोहली हर एक शॉट को प्रॉपर टाइम कर रहे हैं। उनका फुटवर्क बेहद जबरदस्त नजर आ रहा है। वह मिड ऑन और मिड विकेट के ऊपर से लंबे-लंबे छक्के जड़ते नजर आए। long on और long off पर भी विराट ने एक से बढ़कर एक शॉट दिखाए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है।
टीम इंडिया की संभावित एकादश
रोहित शर्मा (कप्तान) केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/ ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी