TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

IND vs ENG: सोशल मीडिया पर मचा घमासान, Bharat Army ने दिया इंग्लैंड की Barmy Army को मुंहतोड़ जवाब

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड मैच को लेकर सोशल मीडिया पर अलग ही बवाल मचा हुआ है। द भारत आर्मी और इंग्लैंड बार्मी आर्मी के बीच घमासान मचा हुआ है।

Image Credit- Twitter, The Bharat Army
IND vs ENG ODI World Cup 2023: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच आईसीसी विश्व कप का रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली डक पर आउट हो गए। इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और बेन स्टोक्स के भी शून्य पर आउट हो गए, इसको लेकर सोशल मीडिया पर अलग ही मजे लिए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर द भारत आर्मी ने इंग्लैंड बार्मी आर्मी के जमकर मजे लिए हैं। फैंस भी इससे खूब रोमांचित हो रहे हैं।

इंग्लैंड के बार्मी आर्मी के लिए मजे

बता दें कि कोहली के शून्य पर आउट होने के बाद इंग्लैंड के सोशल मीडिया फैन ग्रुप इंग्लैंड की बार्मी सेना ने डक के सिर पर विराट कोहली के सिर का फोटो लगाकर अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए कोहली का मजाक बनाया था। इंग्लैंड के फैंस ने कोहली के साथ डक के फोटो पर विराट के जमकर मजे लिए थे। अब भारत ने भी जो रूट के मजे लिए हैं।

मोहम्मद शमी ने स्टोक्स को मारा बोल्ड

भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 230 रन का लक्ष्य रखा। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड को यह मुकाबला अपने नाम करने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा, लेकिन भारत के गेंदबाजों ने भी कमाल कर दिखाया और भारत को भी जश्न मनाने का मौका दिया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कोहली के डक आउट का बदला लेते हुए इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को पहले ही गेंद पर आउट कर दिया है। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी बेन स्टोक्स को शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया है। इसके बाद भारत के सोशल मीडिया फैन ग्रुप द भारत आर्मी ने भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों के जमकर मजे लिए हैं। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG ODI World Cup Live Updates: इंग्लैंड को लगा छठा झटका, शमी ने मोईन अली को किया आउट, पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…

भारत आर्मी ने इंग्लैंड को किया ट्रोल 

द भारत आर्मी ने भी जो रूट के सिर का फोटो डक के सिर पर लगाकर फोटो पोस्ट किया। इसके बाद फैन ग्रुप ने बेन स्टोक्स के सिर का फोटो भी डक के सिर पर लगाकर फोटो पोस्ट किया। इस पर भारत के फैंस इंग्लैंड से जमकर मजे ले रहे हैं। द भारत आर्मी ने इंग्लैंड बार्मी सेना के पोस्ट का जवाब पोस्ट से दिया और जमकर मजे लिए। इस पर फैंस कमाल-कमाल के कमेंट्स कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---