IND vs ENG: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 का आज सेमीफाइन खेला जाना है। यह मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने मजबूत न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह पक्की की है, जबकि आज भारत-इंग्लैंड में से एक टीम फाइनल में जाएगी। कप्तान रोहित शर्मा एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेंगे।
ऋषभ पंत vs दिनेश कार्तिक
इस विश्वकप में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पूरी तरह से फिट नजर आई है, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर सवाल है। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसी एक पर फैसला करना है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ किसे मौका मिलता है।
अभीपढ़ें– IND vs ENG: एडिलेड में बल्ले से आग बरसाते हैं Virat Kohli, आंकड़े देख अंग्रेजों में भी खौफ!