TrendingAstrologySuccess StoryAaj Ka RashifalHathras StampedeAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3sarkari naukari

---विज्ञापन---

IND vs ENG: श्रेयस अय्यर की बैटिंग पर उठे सवाल, किसी ने कहा Fraud तो कोई बोला क्यों हुई सेलेक्शन?

Shreyas Iyer Batting Technique Against Short Balls: विशाखापट्टनम टेस्ट के बीच श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी तकनीक पर सवाल उठने लगे हैं।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Feb 2, 2024 20:05
Share :
Shreyas Iyer, Sarfaraz Khan (Image- News24)

Shreyas Iyer Batting Technique Against Short Balls: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले दिन भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 336 रन बनाए। पहले दिन यशस्वी जायसवाल 179 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं था जिसने 40 रन का भी आंकड़ा छुआ हो। श्रेयस अय्यर फिर फ्लॉप हुए और महज 27 रन बनाकर स्पिनर टॉम हार्टले का शिकार बने। अय्यर को स्पिन का अच्छा प्लेयर बताया जाता था लेकिन इस सीरीज में वह स्पिन के खिलाफ ही विकेट गंवा रहे हैं। इसके अलावा उनकी शॉर्ट बॉल के खिलाफ बैटिंग तकनीक पर भी सवाल उठने लगे हैं।

श्रेयस अय्यर की पिछली 12 पारियों के आंकड़े

shreyas iyer stats last 12 test innings

श्रेयस अय्यर की जगह सरफराज को लाने की मांग

वैसे तो यह अब जगजाहिर है कि श्रेयस अय्यर शॉर्ट पिच गेंद के अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं। यही कारण है कि विशाखापट्टनम टेस्ट में स्पिनर जो रूट भी अय्यर को बाउंसर फेंकते दिखे। अय्यर की बाउंस के खिलाफ खराब तकनीक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग अय्यर को काफी ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही उनकी जगह सरफराज खान को लाने की मांग भी उठा रहे हैं। अय्यर ने पिछली 12 टेस्ट पारियों में दो डक समेत सिर्फ दो बार 30 का आंकड़ा पार किया है। इस खराब फॉर्म के बाद भी वह टीम का हिस्सा हैं। जबकि सरफराज खान इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 96,55, 4 और 161 रन की पारियां खेलकर आए हैं।

https://twitter.com/PackedBishh/status/1753314477951611183

फैंस ने जमकर सुनाया

इसके अलावा श्रेयस अय्यर को अपनी तकनीक के लिए फैंस के भी गुस्से का शिकार होना पड़ा। फैंस ने उनको काफी ट्रोल किया। किसी ने उनको फ्रॉड क्रिकेटर कहा तो किसी ने कहा कि क्यों उनकी टेस्ट टीम में सेलेक्शन हुई। कई लोगों ने उन्हें ओवररेटेड बल्लेबाज भी बताया। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका दौरे के बाद यह बात सामने आई थी कि अय्यर को इसलिए बाहर किया गया क्योंकि टीम मैनेजमेंट उनके शॉट सेलेक्शन से खुश नहीं था। उनको रणजी खेलने की सलाह मिली थी। अब फिर जब उनकी वापसी हुई तो वह कुछ खास सुधरे नहीं नजर आए।

यह भी पढ़ें- Who is Uday Saharan: अंडर 19 वर्ल्ड कप में उदय सहारन का शतक, कप्तान ने की विराट कोहली की बराबरी

यह भी पढ़ें- Who Is Sachin Dhas: अंडर 19 वर्ल्ड कप में ठोका शतक, Sachin Tendulkar से है खास कनेक्शन

First published on: Feb 02, 2024 08:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version