TrendingUnion Budget 2024Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

IND vs ENG: भारत को लगा डबल झटका, जडेजा और राहुल हुए टीम से बाहर

India vs England 2nd Test: भारतीय टीम को विराट कोहली की कमी खल रही थी। वहीं अब केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 29, 2024 16:50
Share :
IND vs ENG Ravindra jadeja KL Rahul Ruled Out (Image- X)

India vs England 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में जहां हार झेलनी पड़ी। वहीं मैच के एक दिन बाद टीम को लगातार कई झटके लगे। पहले जसप्रीत बुमराह को आईसीसी द्वारा फटकार लगाते हुए सजा सुनाई गई। उसके बाद टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और केएल राहुल भी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। खास बात यह है कि विराट कोहली पहले से ही शुरुआती दो टेस्ट मैच के स्क्वॉड से बाहर हैं। यानी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए यह किसी बड़े सिरदर्द से कम नहीं है।

किसे मिली टीम इंडिया में एंट्री?

भारतीय टीम में जडेजा और राहुल के बाहर होने से एक ऐसे खिलाड़ी की किस्मत खुली जिसे लंबे समय से टीम में लेने की मांग उठ रही थी। वो नाम है सरफराज खान का जिन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया। राहुल की जगह सरफराज खान को टीम में मौका मिला। वहीं रवींद्र जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिली। इसके अलावा आवेश खान भी रणजी टीम के साथ ही रहेंगे और उनकी जगह सौरभ कुमार को चुना गया है।

क्यों बाहर हुए जडेजा और राहुल?

बीसीसीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार केएल राहुल की जांघ में दर्द की शिकायत है और इसी कारण वह 2 फरवरी से होने वाले विशाखापट्टनम टेस्ट से बाहर रहेंगे। इसके अलावा रवींद्र जडेजा रविवार को हैदराबाद टेस्ट में हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हुए थे। दूसरी पारी में रन लेते समय जडेजा चोटिल हुए थे और इसी कारण वह रनआउट भी हो गए थे। अब तीसरे टेस्ट तक दोनों खिलाड़ी लौटते हैं या नहीं इस पर आगामी अपडेट का इंतजार रहेगा।

टीम इंडिया का नया स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, सौरभ कुमार।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: विराट कोहली की वापसी से किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता, लिस्ट में 2 नाम शामिल

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के खिलाफ ICC ने लिया एक्शन, हैदराबाद टेस्ट के बाद सुनाई सजा

First published on: Jan 29, 2024 04:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version