TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के खिलाफ ICC ने लिया एक्शन, हैदराबाद टेस्ट के बाद सुनाई सजा

ICC Punished Jasprit Bumrah Breaching Code of Conduct: भारतीय क्रिकेट टीम के पेसर जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आईसीसी द्वारा एक्शन लिया गया।

IND vs ENG ICC Punished Jasprit Bumrah Breaching Code Of Conduct (Image- X)
ICC Punished Jasprit Bumrah Breaching Code of Conduct: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज और टेस्ट टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह के ऊपर आईसीसी ने एक्शन लिया है। आईसीसी द्वारा बुमराह के ऊपर हैदराबाद टेस्ट में हुए एक मामले में सजा सुनाई गई है। इस मामले में बुमराह को आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 का दोषी पाया गया है। उन्हें आईसीसी के संविधान के अनुच्छेद 2.12 के तहत दोषी पाया गया। फील्ड अंपायर्स द्वारा मैच रेफरी को की गई शिकायत पर यह फैसला आईसीसी ने सुनाया है। पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया के लिए डबल झटका है।

क्यों दोषी पाए गए बुमराह?

आईसीसी द्वारा जारी प्रेस रिलीज में इसकी जानकारी मिली। इसमें बताया गया कि बुमराह को आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट में मौजूद अनुच्छेद 2.12 के मामले सजा सुनाई। इसके तहत अगर कोई खिलाड़ी किसी भी अन्य खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, अंपायर या मैच रेफरी समेत किसी भी व्यक्ति के साथ गलत तरह से फिजिकल कॉन्टैक्ट करता है तो उसे दोषी पाया जाता है। बुमराह को रन लेते वक्त ओली पोप के रास्ते में आने पर सजा मिली।

क्या था पूरा मामला?

यह पूरा मामला हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान देखने को मिली। इंग्लैंड की पारी का 81वां ओवर जारी था और उसी वक्त ओली पोप क्रीज पर टिके थे। रन लेते वक्त बुमराह ओली पोप के बीच में आए और आपस में दोनों टकराए। इस टकराव को अनुचित फिजिकल कॉन्टैक्ट कहा गया।

बुमराह को मिली ये सजा

अब अगर सजा की बात करें तो ऐसे मामले में अक्सर खिलाड़ियों पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगता है और एक या दो डिमेरिट अंक मिलते हैं। इसके अलावा आईसीसी फटकार भी लगाती है। हालांकि, बुमराह पिछले 24 महीने में पहली बार दोषी पाए गए हैं तो उन्हें एक ही डिमेरिट अंक मिला है। वहीं बुमराह ने मैच रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने इन आरोपों को स्वीकारा है। इसी कारण इस मामले पर आगे की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, फिट हुआ स्टार खिलाड़ी; जल्द होगी वापसी यह भी पढ़ें- MS Dhoni Case Delhi High Court: धोनी के मामले में अपडेट, दिल्ली हाईकोर्ट ने उठाया बड़ा कदम


Topics:

---विज्ञापन---