IND vs ENG: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का सफर हार के साथ खत्म हो गया है। इस हार के साथ ही दूसरी बार विश्व विजेता बनने का सपना भी टूट गया है। सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से मात दी। भारत द्वारा दिए गए 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। एलेक्स हेल्स और जोस बटलर अंत तक डटे रहे और टीम को एक बड़ी जीत दिला दी।
जोस बटलर ने 80 और एलेक्स हेल्स ने 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। टीम इंडिया के गेंदबाज एक विकेट भी नहीं चटका पाए। इस जीत के साथ इंग्लैंड टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंच गई है। अब पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 13 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के 3 फैसले भारी पड़ गए, जिससे टीम को करारी शिकस्त मिली है। आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
अभीपढ़ें– Jos Buttler के इस शानदार छक्के ने तोड़ दिया हर भारतीय फैंस का दिल…हमेशा देगा दर्द…आपने देखा क्या?
रोहित शर्मा के 3 फैसले पड़ गए भारी
ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह फ्लॉप
टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण सलामी जोड़ी फ्लॉप होना है। पूरे विश्वकप में रोहित और राहुल की जोड़ी ने निराश किया है। राहुल ने इस वर्ल्ड कप में खेले गए पिछले 5 मुकाबलों में 4, 9, 9, 50, 51 रन ही बनाए। आज उनसे टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी, जिस पर वह खरे नहीं उतरे।
रोहित शर्मा का बल्ला रहा खामोश
कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी खामोश रहा। इस विश्वकप में रोहित ने पिछले 5 मैचों में कुल 89 रन बनाए थे। वह सेमीफाइनल में भी कुछ खास नहीं कर पाए और 28 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हो गए। सलामी बल्लेबाजों का फ्लॉप होने से टीम इंडिया एक बेहतर टारगेट तक नहीं पहुंच पाई। जो टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण भी बना।
चहल को मौका नहीं दिया
इस विश्वकप में अनुभवी लेग स्पिनर युवजेंद्र चहल को एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया। रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल पर भरोसा जताया, जिस पर वह खरे नहीं उतर पाए। सेमीफाइनल में अक्षर पटेल पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जमकर प्रहार किए और उनके 3 ओवर में 28 रन कूट डाले। अक्षर इंग्लिश बल्लेबाजों को रोकने में पूरी तरह नाकाम रहे। युवजेंद्र चहल को मौका नहीं देना टीम इंडिया की हार का दूसरा बड़ा कारण बनकर उभरा।
अर्शदीप से शुरुआत में सिर्फ 1 ओवर कराया
टीम इंडिया ने 20 ओवर में 168 रन बनाए थे। एडिलेड की पिच पर यह एक सम्मानजनक स्कोर था। इस पूरे विश्वकप में अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की है। वह नई गेंद से घातक साबित हुए, लेकिन सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में उन्हें पॉवर प्ले में मात्र 1 ओवर दिया गया। पॉवर प्ले तक इंग्लैंड 6 ओवर में 60 रन पार गई थी। जब अर्शदीप को पॉवर प्ले के बाद गेंद सौंपी गई तो वह कुछ खास नहीं कर पाए। तब तक इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने आंखे जमां ली और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे।