TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

IND vs ENG: इंग्लैंड के गेंदबाज ने कर दिया बड़ा कमाल, भारतीय दिग्गज को छोड़ दिया पीछे

IND vs ENG, World Cup 2023: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले खेलते हुए 229 रन बनाए। इस पारी में अंग्रेज गेंदबाज आदिल रशीद ने 2 विकेट लिए।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Oct 29, 2023 19:26
Share :
IND vs ENG Adil Rashid Completes 350 International Wickets (Image Credit- Twitter)

IND vs ENG: इंग्लैंड के स्टार स्पिनर आदिल रशीद ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए। इसी के साथ उनके नाम 350 इंटरनेशनल विकेट भी दर्ज हो गए। वह इंग्लैंड के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले 9वें गेंदबाज बने। इतना ही नहीं उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवरऑल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में एक भारतीय दिग्गज को भी पीछे छोड़ दिया है।

आदिल रशीद का 250वां मैच

इस पारी से पहले रशीद के नाम 348 विकेट दर्ज थे। अपने 250वें इंटरनेशनल मैच में अंग्रेज स्पिनर ने 350 विकेट पूरे कर लिए। यह उनके लिए खास मौका साबित हुआ। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 19 टेस्ट में 60, 132 वनडे में 192 विकेट और 99 टी20 इंटरनेशनल में 98 विकेट लिए हैं। वह ग्रीम स्वान और मोईन अली के बाद यह आंकड़ा छूने वाले तीसरे इंग्लिश स्पिनर हैं।

यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: घातक खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर, LSG के स्टार प्लेयर की हो गई टीम में एंट्री

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट

  1. जेम्स एंडरसन- 977 विकेट
  2. स्टुअर्ट ब्रॉड- 847 विकेट
  3. इयान बॉथम- 528 विकेट
  4. डैरेन गफ- 467 विके
  5. ग्रीम स्वान- 410 विकेट
  6. आर. विलिस- 405 विकेट
  7. एंड्रयू फ्लिंटाफ- 400 विकेट
  8. मोईन अली- 353 विकेट
  9. आदिल रशीद- 350 विकेट

यह भी पढ़ें:- विराट कोहली ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, वर्ल्ड कप में पहली बार ‘Duck’ पर हुए आउट

भारतीय दिग्गज को छोड़ा पीछे

अगर ओवरऑल बात करें तो 350 विकेट पूरे करते हुए आदिल रशीद ने भारत के पूर्व गेंदबाज और मौजूदा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को पीछे छोड़ा है। अगरकर ने 349 विकेट अपने करियर में लिए थे। जबकि रशीद अब 350 विकेट के साथ उनसे ऊपर पहुंच गए हैं। इस मैच में आदिल की किफायती गेंदबाजी के कारण बीच के ओवर में भारतीय गेंदबाज तेजतर्रार रन नहीं बना सके। उन्होंने सेट रोहित शर्मा को 87 और फिर स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अपना शिकार बना लिया।

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Oct 29, 2023 07:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version