IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को टेस्ट में 2-0 से हरा दिया है। ढाका में खेले गए दूसरे वनडे में भारत के लिए स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर के बीच 71 रन की अटूट साझेदारी हुई। लिहाजा टीम इंडया ने 3 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। इस मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ अश्विन बने। उन्होंने 42 रन बनाने के साथ ही 6 विकेट लिए।
अश्विन ने की विराट कोहली की बराबरी
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने के मामले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली की बरारबरी कर ली है। विराट कोहली ने यह अवार्ड 11 जी था, अब बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट गेंद और बल्ले से कमाल दिखाने वाले अश्विन ने यह अवॉर्ड जीतकर विराट कोहली की बराबरी की है, अश्विन को भी टेस्ट फॉर्मेट में यह अवॉर्ड 11 बार मिल गया है।
औरपढ़िए -AUS vs SA 2nd Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट कल से शुरू, जानें भारत में कब और कैसे देख सकेंगे लाइव
सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच सचिन के नाम
टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने कुल 14 बार ये कारनामा किया है।
दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ हैं, जो 11 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (10 बार) तीसरे स्थान पर हैं।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें