नई दिल्ली: टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल का टी 20 वर्ल्ड में खराब प्रदर्शन जारी है। पिछले तीन मैचों में वह सिर्फ 18 रन ही बना पाए हैं। केएल को बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को होने वाले मुकाबले में बाहर करने की डिमांड की जा रही है। हालांकि टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने उनका समर्थन किया है।
वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली भी इस मैच से पहले उन्हें बैटिंग टिप्स देते नजर आए। पूर्व कप्तान ने एडिलेड में भारत के वैकल्पिक अभ्यास के दौरान लंबी चर्चा की। कोहली इनडोर अभ्यास सत्र के दौरान उनके बैटिंग कोच बने और बल्लेबाजी के मुद्दों पर चर्चा की। कोहली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह केएल को टिप्स देते नजर आ रहे हैं। मानो कह रहे हों- इस बार ऐसे खेलना भाई...केएल भी उनकी बातों को ध्यान से सुनते नजर आए।
अभीपढ़ें– ZIM vs NED: जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलियाई पिचों के बारे में बताया
कोहली ने केएल को अपने कंधे खोलने से लेकर ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर बॉल की मूवमेंट के बारे में बताया। उन्होंने फुटवर्क पर भी जोर दिया। भारत के पूर्व कप्तान ने वेंकटेश अय्यर को भी यही सलाह दी थी। टी20 विश्व कप 2022 के पहले तीन मैचों में एक अंक के स्कोर से आगे निकलने में नाकाम रहने के बावजूद राहुल को भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा जोरदार समर्थन दिया गया है, जिसमें मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर शामिल हैं।
अभीपढ़ें– Syed Mushtaq Ali Trophy: कौन है वो गेंदबाज, जिसने फाइनल ओवर में 2 विकेट चटकाकर मचा दिया कोहराम
राहुल द्रविड़ ने किया समर्थन
राहुल द्रविड़ ने कहा- "मुझे लगता है कि वह एक शानदार खिलाड़ी हैं, उसका एक शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है। मुझे लगता है कि वह शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। T20I में ये चीजें हो सकती हैं, शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिए यह इतना आसान नहीं रहा है। कोच ने आगे कहा- यह टूर्नामेंट चुनौतीपूर्ण रहा है। मुझे लगता है कि वह पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क की पसंद के खिलाफ अभ्यास खेलों में शानदार थे। उन्होंने 60 या 70 रन बनाए। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि अगले कुछ मैचों में वह बेहतर हो जाएंगे।'
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें