IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में Shubman Gill ने बल्ले से तबाही मचाई है। उन्होंने विराधी टीम के हर एक गेंदबाज को निशाना बनाया और खुलकर बल्लेबाजी की। 110 रनों की पारी खेलते हुए उन्होंने अपने टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी भी बना डाली।
110 रनों शानदार शतकीय पारी खेलते हुए शुभमन गिल ने एक से बढ़कर एक शॉट्स दिखाए। उन्होंने मैदान के चारों दिशाओं में रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 152 गेंदों का सामना किया और 10 चौके समेत 3 खतरनाक छक्के भी कूट डाले। हालांकि अंत में वह मेहदी हसन मिराज की गेंद पर कैच आउट हो गए।
औरपढ़िए -IND vs BAN: मैदान पर Shubman Gill ने मचाई तबाही…जड़ दिए 3 खतरनाक छक्के, देखें VIDEO
बांग्लादेश को 513 रनों का बेहद मुश्किल टारगेट मिला
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने दूसरी पारी 258/2 के स्कोर पर घोषित कर दी है। इस मुकाबले में बांग्लादेश को 513 रनों का बेहद मुश्किल टारगेट मिला है।
दूसरी पारी में भारत ने चेतेश्वर पुजारा (102*) और शुभमन गिल की (110) रनों की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत 513 रनों टारगेट दिया है। विराट कोहली ने 19 रन बनाए, जबकि केएल राहुल 23 बनाकर आउट हो गए थे। अब बांग्लादेश को अगह यह मुकाबला जीतना है तो उसे 513 रन बनाने हैं, इसके लिए 1 दिन का समय बाकी है।
भारत (प्लेइंग इलेवन)- शुभमन गिल, केएल राहुल (C), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन)- जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (w), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें