IND vs BAN: टी 20 वर्ल्ड कप में आज एक अहम मुकाबला शुरू हो गया है। एडिलेड में खेले जा रहे इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीता और टीम इंडिया को पहले बैटिंग का न्योता दिया। रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में पहली बार टॉस हारे हैं। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है।
ऋषभ पंत को नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह
मैच से पहले चर्चा थी कि रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत को मौका दे सकते हैं, लेकिन एक बार फिर उनके हाथ निराशा लगी है। क्योंकि टीम मैनेजमेंट ने विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक पर ही भरोसा जताया है। इस वर्ल्ड कप के पहले मैच से ही टीम दिनेश कार्तिक को विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद मान रही है, इस पर आप मुहर लगी है।
अभीपढ़ें– IND vs BAN: इसे कहते हैं क्लास…KL Rahul ने ठोक डाला स्टाइलिश छक्का, झूम उठे फैंस, देखें वीडियो
टीम इंडिया में हुआ 1 बदलाव
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने टीम में एक-एक बदलाव हुआ है। भारत ने दीपक हुड्डा की जगह अक्षर पटेल, जबकि बांग्लादेश ने सौम्य सरकार की जगह शरीफुल इस्लाम को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।